उत्तर प्रदेश : चाचा ने चाकू घोंपकर की भतीजे की हत्या, मृतक दीपक को अफसर बनाना चाहते थे उसके पिता

By: Ankur Tue, 18 Aug 2020 1:19:48

उत्तर प्रदेश : चाचा ने चाकू घोंपकर की भतीजे की हत्या, मृतक दीपक को अफसर बनाना चाहते थे उसके पिता

रिश्तों में अक्सर वाद-विवाद और अनबन हो जाती हैं। लेकिन इस अनबन के बढ़ने पर यह विक्राल रूप ले सकती हैं जिसके परिणाम बहुत खतरनाक हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मेरठ जनपद में जानीखुर्द थाना क्षेत्र के गांव कुसैड़ी में जहां चाचा और चाची की लड़ाई के बीच भतीजे को अपनी जान गंवानी पड़ी। चाची की पिटाई का विरोध कर रहे भतीजे को उसके सगे चाचा ने सीने में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चाकू भी बरामद कर लिया है।

news,latest news,crime news,murder with knife,uncle killed nephew,uttar pradesh news ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, क्राइम न्यूज़, चाकू से हत्या, चाचा ने मारा भतीजे को, उत्तर प्रदेश की खबर

गांव कुसैड़ी निवासी 16 वर्षीय दीपक पुत्र पीतम सिंह पतला इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। परिजनों के अनुसार रविवार देररात दीपक का चाचा गौतम उर्फ सोनू का अपनी पत्नी ऊषा से विवाद हो गया। जिस पर गौतम ऊषा से मारपीट करने लगा। शोर सुनकर दीपक मौके पर पहुंचा और चाची का पक्ष लेते हुए वह चाचा से भिड़ गया। जिस पर नाराज गौतम ने दीपक के सीने में चाकू घोंप दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में परिजन दीपक को मोदीनगर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, दीपक के पिता पीतम सिंह ने आरोपी भाई गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। वहीं, घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। लोगों के मुताबिक घटना ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है।

दीपक काफी होनहार था। परिजनों के अनुसार वह चार बहन-भाइयों में तीसरे नंबर का था। पढ़ाई में होशियार होने के चलते पिता पीतम सिंह को उससे काफी उम्मीदें थीं। वह उसे अफसर बनाना चाहते थे। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है। ग्रामीण परिजनों को संवेदना दे रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# उत्तर प्रदेश : 21 महीने बाद हुआ पिता की हत्या के ड्रामे का खुलासा, बेटे ने रची थी विरोधियों को फंसाने के लिए साजिश

# ED ने दर्ज किया सुशांत के पिता का बयान, रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं एजेंसी

# उत्तर प्रदेश : विधानसभा सचिवालय तक पहुंचा कोरोना, 24 कर्मचारियों के संक्रमित होने से मचा हड़कंप

# अमित शाह एम्स में भर्ती / अस्पताल ने कहा - उन्हें थकान-शरीर में दर्द की शिकायत थी

# प्रधानमत्री मोदी के संबोधन के बाद चीन के तेवर हुए नरम, मतभेद सुलझाने की कही बात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com